Video Of Day

Latest Post

सरकार समाज के हर वर्ग का दर्द समझती है : मंत्री

दुमका। कल्‍याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग का दर्द समझती है। महसूस करती है। उनकी समस्‍याओं को दूर करना ही सरकार का उद्देश्‍य है। स्‍वास्‍थ्‍य समाज के निर्माण के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्‍मेवारी निभानी होगी। यह मात्र सरकार के प्रयास से संभव नहीं है। इसमें सभी का सहयोग चाहिए। वह पांच मार्च को दुमका के आउटडोर स्‍टेडियम में विधिक जागरूकता कार्यशाला सह दिव्‍यांग यंत्र वितरण समारोह में बोल रही थी। इस अवसर पर उन्‍होंने ट्राई साईकिल, व्‍हील चेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी लाभुकों को बांटा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ बंधना योजना, मुख्‍यमंत्री लालडली योजना, कन्‍यादान योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्‍त शशिरंजन ने कहा कि समाज कल्‍याण विभाग द्वारा चलाया जा रहा अभियान महिला सशक्तिकरण के लिए अहम है। महिला और बच्‍चों का विकास सही ढंग से हो, यह सरकार की प्राथमिकता है। कुपोषण यहां की मुख्‍य समस्‍या है। इसपर जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है। कार्यक्रम को नगर पार्षद अध्‍यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि सरकार सबका विकास चाहती है। झालसा के सचिव निशांत कुमार ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर का उद्देश्‍य समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक कानून की जानकारी पहुंचाना है।

No comments