मंत्री से मिल रखी पर्यटन स्थल के विकास की बात
रांची। भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ का शिष्टमंडल मंगलवार को पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी
से मिला। उन्हें राज्य में पर्यटन क्षेत्रों के विकास से संबंधी ज्ञापन सौंपा। प्रकोष्ठ
के प्रदेश संयोजक बीके नारायण ने सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ
के एक प्रतिनिधि को पर्यटन प्रतिनिधि के रूप में घोषित करने की मांग की। इसके अलावा
स्थल को स्वच्छ रखने और पर्यटकों को अधिक सुविधा उपलब्ध कराने, सभी पर्यटक स्थलों पर बोर्ड लगाने,
जिलों के पर्यटन स्थल पर नक्शा पर इंगित कर दर्शाने सहित अन्य मांगें
रखी। मौके पर सह संयोजक पंकज सिंह, रांची जिला संयोजक भीम पांडेय,
संजीव कुमार, मुकेश कुमार, रौशन शेखर, अनिल कुमार, आलोक कुमार
सहित अन्य मौजूद थे।

No comments