बीआईटी के आरोहन में कई प्रतियोगिताएं हुई
रांची। आरोहन' 18 का आयोजन इंस्टीट्यूशन
ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) की बीआईटी मेसरा शाखा द्वारा संस्थान में किया जा रहा है।
शनिवार को फ्लैगशिप प्रतियोगिता 'क्यूब द सीमेंटो' और 'साइबरब्रिजटन' के शुरू हुई। 'क्यूब द सीमेंटो' में प्रतिभागियों को दी गयी सामग्री की सहायता से मूर्त क्यूब्स का निर्माण करना
था। 'साइबरब्रिजटन' के तहत भाग लेने वाले
विद्यार्थियों ने सॉफ्टवेयर की मदद से बनाये गए सेतुओं के रचनात्मक रूप प्रस्तुत
किये।
'गेट स्कॉलरशिप टेस्ट' देने के लिए काफी संख्या
में छात्र उपस्थित थे। 'प्रोफेसर्स कट' प्रतियोगिता में प्रतिभागियों
को सीमित समय सीमा के अंदर एक प्राध्यापक की भांति दिए गए विषय पर प्रस्तुति देनी
थी। 'सी-विज़' प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतियोगियों
को असैनिक, राजनीति, व्यापार और खेल संबंधित
सवालों का सामना करना पड़ा।

No comments