युवा राजद ने पुतला फूंका
रांची। रांची जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं
ने रविवार को राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक के पास सीरिया के राष्ट्रपति का पुतला
फूंका। बेकसूरों पर हमला बंद करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति
के इशारे पर रशिया में भी हमला किया गया, जिससे हजारों नागरिक मारे
गए। मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पांडेय, नौशाद कुरैशी, शकील, अशरु अली, इरफान आलम, संतोष कुमार, अनिल गोप, राजेश गुप्ता पप्पू, सादिक, अशफाक खान, मोहसिन खान, सराफत अली, नवाब, हलीम अंसारी, नसीम, शौकत अली, खतीब आलम भी मौजूद थे।

No comments