सरकार मेरे पूरे परिवार को मरवाने की साजिश कर रही है: राबड़ी
कहीं लालू जी को दवाओं के जरिये मारने की साजिश तो नहीं हो रही : राबड़ी
राबड़ी देवी ने कहा, 'लालू जी जेल में हैं और हर दिन उनकी तबियत खराब हो रही है। कोई नहीं जानता कि वे बीमार हैं या उन्हें दवाएं देकर मारने की साजिश की जा रही है। उनका शुगर लेवल बढ़ रहा रहा है। हम सरकार पर कैसे विश्वास करें?
राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप ने वापस की सुरक्षा
सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार ने कहा कि मंगलवार को सीबीआई की पूछताछ के बाद शाम को 10, सर्कुलर रोड स्थित बंगले पर तैनात बीएमपी कमांडो को हटा लिया गया। उन्होंने राज्य सरकार पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुरक्षा में कटौती का आरोप लगाया।तेजस्वी ने कहा, राज्य सरकार ने 5, देशरत्न मार्ग स्थित उनके बंगले को भी खाली करने के लिए फिर नोटिस दिया है। इस कारण राबड़ी ने पूर्व सीएम, तेजस्वी ने पूर्व डिप्टी सीएम और तेजप्रताप ने विधायक के रूप में मिली पूरी सुरक्षा वापस कर दी।
लालू प्रसाद व राबड़ी देवी को पूर्व सीएम के नाते बिहार पुलिस के एसएसजी की विशेष सुरक्षा मिली हुई है।
विधायक भी लौटा देंगे सुरक्षा
राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि अगर हमारे नेता को सुरक्षा नहीं मिलती है तो पार्टी के सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्य अपनी सुरक्षा लौटा देंगे। वहीं बुधवार सुबह राबड़ी के आवास पर सुरक्षाकर्मी ड्यूटी देने पहुंचे तो तेजस्वी और पूर्व सीएम ने उन्हें लौट जाने को कहा।
बदले की राजनीति कर रहे हैं नीतीश कुमार
राबड़ी देवी के घर से कमांडो हटाए जाने को राजद ने बदले की राजनीति करार दिया है।राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार बदले की राजनीति कर रहे हैं। यह गलत बात है। वह नीचता पर उतर आए हैं। नेता प्रतिपक्ष होने के नाते तेजस्वी को बार-बार बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जाना पड़ता है। अगर कहीं कुछ हुआ तो अच्छी बात नहीं होगी।राजद नेता भोला यादव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता लालू परिवार की सुरक्षा करेंगे।
राबड़ी, तेजस्वी के आवास पर तैनात थे 32 कमांडो
राबड़ी, तेजस्वी यादव के आवास पर बीएमपी के 32 कमांडो तैनात थे। इन्हें मंगलवार शाम को हटा दिया गया था।इस संबंध में एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा कि महत्वपूर्ण व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करने को समिति बनी है। यह समिति व्यक्तियों के पद व उन पर मौजूद खतरों का आकलन कर सुरक्षा इंतजाम करती है। समय-समय पर इसकी समीक्षा होती है और निर्णय लिए जाते हैं।
No comments