Video Of Day

Latest Post

P.O सेविंग्‍स अकाउंट पर मिलेगा 1.5% ज्‍यादा ब्‍याज

नई दिल्‍ली।  अगर आपका पोस्‍ट ऑफिस में सेविंग्‍स अकाउंट है तो आप मई से इस पर डेढ़ फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज पा सकते हैं। अभी पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट पर ब्‍याज की दर 4 फीसदी है। ज्‍यादा ब्‍याज का लाभ आपको अप्रैल से शुरू होने वाले इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक (IPPB)के तहत मिलेगा। इसके लिए आपको अपने मौजूदा पोस्‍ट ऑफिस अकाउंट को पेमेंट्स बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा।

इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक से पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट की लिंकिंग मई से शुरू होगी। पेमेंट्स बैंक में सेविंग्‍स अकाउंट पर ब्‍याज दर 5.5 फीसदी रहेगी, जबकि अभी पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट पर यह दर 4 फीसदी है। लिंकिंग के चलते जो भी सेविंग्‍स अकाउंट, पोस्‍ट ऑफिस से पेमेंट्स बैंक में ट्रान्‍सफर होंगे उन पर डेढ़ फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा।

बिना कस्‍टमर की मर्जी पेमेंट्स बैंक से लिं‍क नहीं होगा अकाउंट 
सूत्रों का कहना है कि पोस्‍ट ऑफिस के सेविंग्‍स अकाउंट होल्‍डर्स को डिजिटल बैंकिंग सर्विस उनकी मर्जी के अनुसार ही मिलेगी। यानी सर्विस पूरी तरह वैकल्पिक होगी। यदि खाताधारक यह सर्विस लेना चाहता है तो ही उसके अकाउंट को IPPB अकाउंट से लिंक किया जाएगा।

No comments