Video Of Day

Latest Post

अजय राय बने प्रदेश अध्‍यक्ष


रांची। पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान की झारखंड राज्य इकाई का अध्यक्ष अजय राय को बनाया गया। इस संबंध में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भट्ट ने मनोनयन का पत्र जारी किया है। उन्‍होंने राज्य कमेटी का गठन अति शीघ्र करने का निर्देश भी दिया है, ताकि इस फाउंडेशन के माध्यम से राज्य में संस्थान के माध्यम से सामाजिक काम किया जा सके। श्री राय को अध्यक्ष बनने पर रामसुंदर दसौंधी, अजय शर्मा, राजेश ठाकुर, संजय पांडेय, राजीव रंजन प्रसाद, मानस, राजीव, नीरज भट्ट, अमित कश्यप, दिवाकर मिश्रा, विजय सिंह ,फ्लेश्‍वर महली, रमेश साहू, संजीत राम, देवानन्द राय आदि ने बधाई दी।

No comments