Video Of Day

Latest Post

पीजी विभाग कैंपस में चला स्वच्छता अभियान


रांची। रांंची विश्वविद्यालय के पीजी विभाग कैंपस में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। रांची नगर निगम के सहयोग से और छात्र नेता दीपक गुप्ता के प्रयास से की साफ सफाई की गई। विधाथियों को कूडे को कूडेदान में डालने और साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुछ दिनों पहले छात्र नेता दीपक गुप्‍ता के माध्‍यम से डस्टबिन लगवाया गया है। सफाई के लिए दूसरो को प्रेरित करने की शपथ विद्यार्थियों को दिलाई गई। कैंपस में जल्द कोनक्रीट लगाने का आश्‍वासन कुलपति ने दिया है। मौके पर दीपक गुप्ता, वार्ड दो के सुपरवाइजर पवन, सतीश,अलोक मिश्रा, अभिषेक, विनिता, खुशबू, आरती, गौरव सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments