Video Of Day

Latest Post

स्वर्णिमा एकेडमी में मनाई गई डॉ अंबेडकर जयंती


रांची। राजधानी के कांके के बोरिया स्थित स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती शनिवार को मनाई गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के रांची महानगर संघ चालक पवन मंत्री, सामाजिक समरसता संयोजक सुनील कुमार, बौद्धिक प्रमुख रांची महानगर के जयप्रकाश ने डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाकर और दीप प्रज्‍जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच संचालन प्रभुलाल पटेल ने किया।
विषय प्रवेश करते हुए डॉ राजेश प्रसाद ने बच्चों को डॉ अंबेडकर के संपूर्ण जीवन के बारे में बताया। श्री सुनील ने बताया कि डॉ अंबेडकर कठिनाइयों का सामना करते हुए और जात-पात के भेदभाव की प्रताड़ना को सहते हुए अपनी पढाई पूरी की। उच्च पद हासिल करके भारत का नाम रौशन किया। स्कूल के बच्चों और सभी शिक्षकशिक्षिकाओं के साथ प्राचार्या डॉ अनुराधा प्रसाद ने भी डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर नमन किया।

No comments