डॉ अंबेडकर जयंती पर विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ
रांची। डोरंडा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा
योजना इकाई ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर स्वच्छता की शपथ ली। महाविद्यालय के
विज्ञान भवन की पूरी सफाई की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ
ब्रजेश कुमार ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम
का शुभारंभ किया। कहा कि सामाजिक समरसता के अग्रदूत डॉ अंबेडकर रहे। हमें भी अपनी
सोच और भूमिका में इसे उतारने की आवश्यकता है। डॉ ब्रजेश ने राष्ट्रीय सेवा योजना
के स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी।
स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के विज्ञान भवन की सफाई
कर अपने दायित्व का निर्वहन किया। कार्यक्रम में प्रियांशु मिश्रा, रक्षित राज, संदीप कुमार, पृथ्वी कच्छप, शुभम चौधरी, आनन्द कुमार, बब्ली गौंड, वर्षा कुमारी, रूबी कुमारी, बबीता कुमारी, सोनी कुमारी, मोहित कुमार
आदि स्वयंसेवकों का योगदान रहा।


No comments