जेडीयू के पदधारियों ने डॉ अंबेडकर की जयंती मनाई
रांची। झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के
प्रदेश कार्यालय मे डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी। उपस्थित पार्टी पदधारियों
ने बाबा साहेब की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रदेश
महासचिव भगवान सिह ने कहा कि बाबा साहेब प्रखर चिंतक, कानून विद और
सामाजिक न्याय की लड़ाई के योद्धा थे। वे ज्ञान आधारित समाज का निर्माण चाहते थे।
प्रदेश
महासचिव सह प्रवक्ता जफर कमाल ने कहा कि बाबा साहेब ने ‘शिक्षित बनो, संगठित हो और
संघर्ष करो’ का नारा दिया था। उनके आदर्श महान थे। संविधान में मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, लोक कल्याणकारी
राज्य, समानता का अधिकार उन्ही की देन है। इस अवसर पर श्रवण कुमार, बैजनाथ पासवान, ओमप्रकाश
प्रसाद, सतेंद्र कुमार यादव, रघुनाथ प्रसाद, अजीत यादव, रितेश गुप्ता, अजय चौधरी ने भी
अपने विचार रखें।

No comments