Video Of Day

Latest Post

शौण्डिक परिवार से मिली भाजपा की मेयर प्रत्‍याशी


रांची। शौण्डिक परिवार से मिलने रांची नगर निगम में मेयर की भाजपा प्रत्‍याशी आशा लकड़ा शुक्रवार को धुर्वा पहुंची। उन्‍होंने परिवार के पदधारियों से मुलाकात कर के समाज से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की। इस अवसर पर सचिव अजय पूर्वे, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश प्रसाद, उपाध्यक्ष बिन्देश्वरी साहु, प्रो विजय दास, संजय मंडल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद, सह सचिव दिलीप साह, अजय साह, प्रकाश, युवा सचिव प्रमोद कुमार, महिला प्रकोष्ठ से सुषमा गुप्ता, मीरा देवी, सुनीता देवी, दिव्या, प्रिया, सम्पदा, युवा मोर्चा से दीपेश मणि, सक्षम वैद्य सहित अन्‍य उपस्थित थे। संचालन दीपा रानी ने किया।

No comments