Video Of Day

Latest Post

पानी की समस्या पर छात्रों ने किया कक्षा का बहिष्कार

रांची। राजधानी के कांके स्थित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में पेयजल समस्या गंभीर हो गई है। इसे लेकर छात्रों ने शुक्रवार को कक्षा का बहिष्कार कर पठन पाठन बाधित किया। छात्रों ने बाल्टी में गंदा पानी को लेकर शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर नारेबाजी की। छात्रों ने बताया कि कॉलेज में बीएड कोर्स के प्रथम और द्वितीय सत्र के 100 से 120 छात्र छात्रावास में रहते हैं। छात्रावास और कॉलेज में एक महीने से पानी की समस्या है। बॉरिंग फेल हो गया है। छात्र दूर से पानी लाकर इस्तेमाल कर रहे हैं। वहां भी पीले रंग का गंदा पानी आ रहा है। शुद्ध पानी नहीं मिलने से छात्र बीमार हो रहे हैं। इसलिए शीघ्र पेयजल की व्यवस्था की जाय।
प्राचार्य अरुणा नाथ ने बताया कि बोरिंग में पानी का स्तर नीचे चला गया है। शनिवार तक इसी बोरिंग में लगभग ढाई सौ फीट तक बोरिंग करायी जायगी। कॉलेज के छात्र समीप स्थित आदिवासी छात्रावास के शौचालय और स्नानागार का इस्तेमाल कर रहे हैं। रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार मनीष ने जिला शिक्षा अधीक्षक से छात्रों की समस्या शीघ्र दुर करने की मांग की है। इन्होंने आंदोलनरत छात्रों से भी मुलाकात की।

सहयोग : अफरोज आलम

No comments