Video Of Day

Latest Post

बीएसएनएल ने जोड़े 5.87 लाख उपभोक्‍ता


रांची। बीएसएनएल झारखंड सर्किल ने ग्राहकों को जोड़ने में नया रिकॉर्ड बनाया है। मार्च महीने में कंपनी ने 50,585 उपभोक्‍ताओं को जोड़ा। वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में 5,57,749 उपभोक्‍ताओं को जोड़ा। एमएनपीके तहत मार्च महीने में 10,703 और पूरे साल में 69,449 ग्राहकों को जोड़ा गया। मुख्‍य महाप्रबंधक केके ठाकुर और महाप्रबंधक रामाश्रय प्रसाद के मुताबिक तमाम चुनौतियों के बावजूद अपनी स्‍कीम, प्‍लान, ऑफर, मूल्‍य वर्धित सेवा और नेटवर्क सुधार के द्वारा यह हासिल हुआ है।

एसटीवी 118 पेश किया
बीएसएनएल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एसटीवी 118 रुपये का नया प्‍लान पेश किया है। इसके अंतर्गत सभी नेटवर्क पर रोमिंग के दौरान भी मुफ्त अन‍लिमिटेड वॉइस कॉल के साथ एक जीबी डाटा और नि:शुल्‍क पीआरबीटी मिलेगी। यह दिल्‍ली और मुंबई के एमटीएनएल एरिया को छोड़कर लागू होगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

No comments