बीएसएनएल ने पेश किया आईपीएल पैक
रांची। सरकारी टेलीकॉम
कंपनी बीएसएनएल ने प्रिपेड ग्राहकों के लिए आईपीएल पैक पेश किया है। यह पैक एसटीवी
248 रुपये का है। इसके तहत मैच की अवधि में 51 दिनों की वैधता के साथ तीन जीबी अनलिमिटेड
डाटा प्रतिदिन मिलेगा। कंपनी के झारखंड प्रमंडल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर और
महाप्रबंधक विपणन रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि इसकी अवधि सात अप्रैल से 30 अप्रैल तक
है। क्रिकेट में रुचि रखने वालों को ध्यान में रखकर यह प्लान बाजार में उतारा गया
है।
No comments