Video Of Day

Latest Post

बांगलादेश: सरकारी नौकरियों से हटा आरक्षण

ढाका।  बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को सरकारी नौकरियों में आरक्षण को खत्म करने का फैसला लिया। बांगलादेश में हजारों युवाओं के आरक्षण के विरोध में सड़कों पर उतरने के बाद ये फैसला लिया गया। ढाका में हजारों छात्रों की भीड़ आरक्षण के विरोध में सड़कों पर उतरी जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई. ढाका यूनिवर्सिटी पर भी पुलिस तैनात की गई जहां 100 से ज्यादा छात्र पुलिस के आंसू गैस और छर्रों से घायल हो गए थे।

जिसके बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सभी सरकारी नौकरियों से कोटा सिस्टम हटाने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री ने संसद में बयान जारी करते हुए कहा "सरकारी नौकरियों से आरक्षण हटा दिया जाएगा क्योंकि छात्र ऐसा नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा छात्रों ने पर्याप्त प्रदर्शन कर दिया है, लिहाज़ा उन्हें घर भेज दिया जाए। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा हम दिव्यांगों और पिछड़ें अल्पसंख्यकों के लिए सरकारी नौकरियों में खास इंतेज़ाम करेंगे।

No comments