Video Of Day

Latest Post

डीलर के खिलाफ प्रखंड कार्यालय का घेराव किया

गढ़वा। जिले के मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 3 स्थित दुबेतहले गांव के राशन कार्ड धारियों ने ग्रामीण युवा मोर्चा के अध्यक्ष पिंकु तिवारी के नेतृत्व में खजुरी के राशन डीलर सरस्वती महिला स्वयं सहायता समुह की मनमानी के खिलाफ मझिआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया।तथा डीलर के खिलाफ जमकर हंगामा किया तथा नारेबाजी की।साथ ही एक लिखित शिकायत पत्र अंचलपदधिकारी सह प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कमल किशोर सिंह को दिया गया।कार्डधारियों ने कहा कि पिछले तीन दिन से कैरोसिन तेल एवं राशन के लिए हम सभी को डीलर द्वारा दौड़ाया जा रहा है।हम लोग डीलर के बुलावे पर तीन माह का कैरोसिन तेल एवं राशन लेने पहली बार रविवार को अपने गांव से पांच किलोमीटर दूर पैदल चल खजुरी पहुंचे।वहाँ डीलर द्वारा प्रति लीटर55रुपयों की मांग की गई।जब हम लोगों ने विरोध किया तो डीलर द्वारा कहा गया कि 50रु से एक पैसा कम नही देंगे।जहां जाना है आप लोग जा सकते हैं।और राशन भी निर्धारित से दुगुना राशि ली जाती है।इसके बाद हम सभी कल भी गए।तो डीलर द्वारा कहा गया कि आज पंचिंग मशीन अंगूठा नहीं ले रहा।कल आइए।जब आज गए तो कहा गया कि आज भी मशीन नही उठा रहा है।इससे कार्डधारकों के सब्र का बांध टूट गया और वे आक्रोशित होकर प्रखंड कार्यालय पहुँचे और घेराव किया।लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगो को जनवरी में राशन मिला है।इसके बाद नही दिया गया। डीलर द्वारा प्रत्येक दस किलो पर एक किलो राशन काट कर दिया जाता है।अंचलपदधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र पर अनिता देवी, कलपती देवी, बसंती देवी अनिता देवी सहित पचास कार्डधारियों के हस्ताक्षर हैं।


कार्यवाई की जाएगी: अंचलपदधिकारी


इस सम्बंध में अंचलपदधिकारी कमल किशोर सिंह ने कहा कि इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

डीलर ने अप्रैल माह तक का उठा लिया राशन:गोदाम प्रबंधक
इस बारे में पूछने पर प्रभारी गोदाम प्रबंधक मोजेस किस्पोट्टा ने कहा कि खजुरी गांव की राशन डीलर सरस्वती महिला स्वयं सहायता समुह द्वारा अप्रैल माह तक राशन का उठाव कर लिया गया है।और कार्डधारियों को प्रत्येक माह राशन दिया जाना है।और तीन माह से क्यों नहीं दिया गया, यह जांच का विषय है।

No comments