चंदा कोचर को मिली क्लीन चिट
बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर जताया पूर्ण विश्वास
अग्रवाल की जगह लोक रंजन को स्थानांतरित किया गया है, हालांकि बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि यह कदम हाल की घटनाओं से शुरू नहीं हुआ है क्योंकि दोनों वित्तीय सेवा विभाग के संयुक्त सचिव हैं। सरकारी सर्कलों में कुछ लोगों ने कोचर का खुले रूप से समर्थन किया। 28 मार्च को बैंक बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वह अपनी एम.डी. और सी.ई.ओ. में पूर्ण विश्वास व आत्मविश्वास जताता है। यह सवाल ही पैदा नहीं होता है कि उन्होंने लोन देने में पक्षपात या भाई-भतीजावाद किया हो।
जांच के लिए बाहरी एजैंसी नियुक्त
बोर्ड के बयान के बाद एक नोट में सेबी द्वारा पंजीकृत अनुसंधान विश्लेषक हेमिन्द्र हजारी ने कहा था कि निर्देशकों ने व्हिसलब्लोअर के आरोपों के बारे में नहीं बताया। बोर्ड ने विशिष्ट आरोपों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया और न ही बताया कि उन्होंने कोई जानकारी मांगी थी और वह संतुष्ट हो गया। हजारी ने नोट में कहा, ‘‘क्या बोर्ड ने न्यूपावर के प्रोमोटर (चंदा कोचर के पति दीपक कोचर) और वीडियोकॉन के बीच के व्यवहार के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राय में बोर्ड ने आरोपों की जांच के लिए कम से कम एक बाहरी एजैंसी नियुक्त की है और एजैंसी को सीधे अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपनी चाहिए।’’
सरकार के लिए अजीबोगरीब स्थिति
बोर्ड ने जो विज्ञप्ति जारी की है उसमें कहा गया है कि बोर्ड को किसी भी गलत काम का कोई प्रमाण नहीं मिल रहा है और उसे सी.ई.ओ. में पूर्ण विश्वास है। चूंकि सरकार या एल.आई.सी. के नामांकित व्यक्ति से कोई विपरीत बयान नहीं आया है इसलिए इसका अर्थ है कि कोई असहमति भी नहीं हुई है। सरकार के लिए यह अजीबोगरीब स्थिति है कि एक तरफ वह आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारा वीडियोकॉन को दिए गए 3250 करोड़ रुपए के लोन की जांच करवा रही है और दूसरी तरफ उसके प्रतिनिधि बोर्ड के बयान के साथ जा रहे हैं।
No comments