Video Of Day

Latest Post

स्‍थगित हो सकती है कोयला उद्योग की हड़ताल


रांची। कोयला उद्योग में 16 अप्रैल को प्रस्‍तावित हड़ताल स्‍थगित हो सकती है। शुक्रवार को केंद्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार की अध्‍यक्षता में चली बैठक में इस बात का संकेत मिला। जानकारी के मुताबिक श्री कुमार ने कॉमर्शियल माईनिंग पर विचार के लिए त्रिपक्षीय कमेटी बनाने का प्रस्‍ताव दिया। इसमें सरकार, कोल इंडिया और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि होंगे। यह कमेटी कॉमर्शियल माईनिंग के लाभ/हानि पर विस्‍तार से चर्चा करेगी। अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को देगी। इस दौरान न कोई हड़ताल होगी और न ही कॉमर्शियल माईनिंग।

बताया जाता है कि श्रमिक संगठन इस बात पर सहमत हो गए हैं। उन्‍होंने हड़ताल वापस लेने का आश्‍वासन भी सचिव को दिया है। बैठक में श्री कुमार के अलावा कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आरपी श्रीवास्‍तव सहित यूनियन की तरह से एटक के रमेंद्र कुमार, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, बीएमएस के डॉ बीके राय और सीटू के डीडी रामानंदन मौजूद थे। जानकारी हो कि केंद्र सरकार के कॉमर्शियल माईनिंग की इजाजत दे देने के बाद श्रमिक संगठनों ने हड़ताल की घोषणा की थी।

No comments