मतदान वाले क्षेत्र में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल
रांची। नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान वाले क्षेत्र
में पड़ने वाले स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। रांची जिला शिक्षा अधीक्षक ने इस बाबत
आदेश जारी किया है। जारी कार्यालय आदेश में उन्होंने लिखा है कि कार्मिक विभाग की
11 अप्रैल की अधिसूचना में मतदान के अवसर पर सरकारी कार्यालय/सार्वजनिक प्रतिष्ठान
के लिए सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। इसके अनुसार उक्त क्षेत्र में स्थित विद्यालयों
में पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेगा। अन्य क्षेत्र और प्रखंडों में विद्यालय पहले की
तरह चलेंगे। यह आदेश राज्य भर में होने वाले चुनावी क्षेत्र के लिए लागू है।

No comments