स्टूडेंट कोर्ट और बेरोजगारी भत्ता की उठी मांग
- एनएसयूआई का जयपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन
- वर्ष 2019 की तैयारी में अभी से लगेे
राष्ट्रीय प्रतिनिधि इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जयपुर के इस इंकलाब के बाद पूरी टीम
में नई ऊर्जा आ गयी है। आने वाले चुनाव में एनएसयूआई पूरी शक्ति के साथ खड़ी है।
चाहे वह नगर निगम चुनाव हो, विधायक या सांसद का। राष्ट्रीय
अधिवेशन में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
सचिन पायलट, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी
आजाद, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, एनएसयूआई के
पूर्व अध्यक्ष रोजी जॉन और अमृता धवन, दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रॉकी तुषिड, एनएसयूआई के झारखंड प्रभारी नावेद खान, रोशन
लाल बिट्टू, लारेब नियाजी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गौतम सिसोदिया
सहित सभी राष्ट्रीय पदधारी मौजूद थे।
इन मुद्दों को लेकर इंकलाब का आगाज
नेशनल और स्टेट स्टूडेंट्स राइट कॉमिशन
बने। स्टूडेंट्स राइट एक्ट बने। एमएलएल और एमपी
चुनाव लड़ने की उम्र सीमा 18 साल हो। स्टूडेंट कोर्ट बने। बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
स्वतंत्र चुनाव आयोग बने। सरकारी और निजी सभी कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन
होना चाहिए। झारखंड से ये हुए शामिल
राष्ट्रीय प्रतिनिधि इन्द्रजीत सिंह, मीडिया
को-ऑर्डिनेटर आरुषि वंदना, प्रणव राज,
आकाश रजवार, जैद
अहमद, अंकित कुमार, आकाश, रोहित पांडेय, विवेक
सिंह, धनबाद जिला अध्यक्ष अभिराव, शिवम
सिंह, आमिर हाशमी, राजवीर, विशाल, माही आदि।
No comments