Video Of Day

Latest Post

सीसीएल में मनाई गई डॉ अंबेडकर जयंती


रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के मुख्‍यालय स्थित विचार मंच में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कंपनी के सभी क्षेत्रों में इसका आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र, निदेशक (तकनीकी/योजना-परियोजना) एके मिश्रा और अन्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि आज हम सभी संकल्प ले कि बाबा साहेब के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए शिक्षित और संगठित समाज के उनके सपने को साकार करेंगे। निदेशक (तकनीकी/योजना-परियोजना) ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब का योगदान खासकर संविधान का प्रारूप तैयार करने में सबसे अहम रहा है। डॉ अंबेडकर ने राष्ट्र को सविधान दिया। एक दिशा दी। राह दिखाई।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (कल्याण) रश्मि दयाल, कोल इंडिया एससी/एसटी इम्‍पलाईज एसोशिएशन (सिस्‍टा) और ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी इम्‍पलाई को-आर्डिनेशन काउंसिल के पदाधकारियों ने ने भी अपने विचार रखें। बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके दिए हुए संदेशो से अवगत कराया। मंच संचालन वरीय प्रबंधक (कार्मिक) नवनीत सिन्हा, स्वागत मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) मनोज कुमार और धन्यवाद वरीय प्रबंधक (कार्मिक) रबुनी टोपो ने किया।

No comments