Video Of Day

Latest Post

दुर्गा मंदिर की दानपेटी ले उड़े चोर


रांची। राजधानी के हरमू रोड के पिंजरापोल स्थित दुर्गा मंदिर की दानपेटी चोर ले उड़े। कल्पना लोक दुर्गा मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर बनवाया जा रहा है। ट्रस्‍ट के संचालकों ने बताया कि निर्माणाधीन मंदिर में पुजारी सुबह 8 बजे पूजा करने आते है। सोमवार की सुबह आने पर उन्‍होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा है। वहां से दान पेटी गायब है। इसकी सूचना उन्‍होंने मंदिर के कार्यकारी सदस्‍यों को दी। सदस्‍यों ने बगल स्थित होटल इलीट सिटी के CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली। पता चला कि नौ अप्रैल की अहले सुबह 2:45 बजे तीन लड़को ने मंदिर का ताला तोड़कर परिसर से दानपेटी चुरा ली। उसमें लगभग सात हजार रुपये होने का अनुमान है। इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना की जानकारी रवि शंकर शर्मा, प्रतिक शर्मा, सनी, सोनू कुमार सहित अन्य सदस्यों ने दी।

No comments