Video Of Day

Latest Post

ट्रेन से टक्कर में चार हाथियों की मौत


चक्रधरपुर। ट्रेन से टक्‍कर में चार हाथियों की मौत हो गई। यह घटना चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा रेल मंडल से 30 किलोमीटर दूर बागडीही और पानपाली रेलवे स्टेशन के बीच की है। बीती रात ट्रेन की टक्कर से चार हाथियों की मौत हो गई। इसकी वजह से कुछ देर के लिए ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ। ट्रैक से हाथियों के शवों को हटाने के बाद रेल यातायात फिर से शुरू हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बागडीही और पानपाली रेलवे स्टेशन के बीच घना जंगल है। यह हाथी के घूमने वाले क्षेत्रों में एक है। बीती रात जैसे ही ट्रेन इस इलाके से गुजरी, ट्रैक पर चार हाथी आ गए। इनमें से दो छोटे और दो बड़े थे। सभी ट्रेन के आगे दौड़ने लगे। इसी बीच ट्रेन से उनकी टक्कर हो गई। इसके बाद चारों हाथियों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद इसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

No comments