ट्रांसमिशन लाइन की बाधा दूर करने का सीएम ने दिया निर्देश
- पावर ग्रिड के अफसरों के साथ की बैठक
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पावर सब स्टेशन, ट्रांसमिशन लाइन की बाधाएं तुरंत पहल कर दूर करने
का भी निर्देश दिया। कहा कि नए पावर स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन से निर्बाध विद्युत
की आपूर्ति के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की प्रगति
के लिए बिजली बुनियादी आवश्यकता है। राज्य के हर घर को बिजली से रौशन करने का लक्ष्य
दीपावली तक निर्धारित किया गया है। श्री दास ने मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में पावर
ग्रीड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ बैठक की। उन्होंने लंबित काम को शीघ्र पूरा
करने को कहा। उन्होंने कहा कि छह पावर स्टेशन निर्माण (दुमका, चाईबासा मधुपुर, मनोहरपुर, गोविन्दपुर और मानगो में) पूरा हो चुका है। पतरातु, लातेहार और लोहरदगा में भी जल्द ही पावर सब स्टेशन
का निर्माण पूरा किया जाए।
जानकारी हो कि 24 फरवरी 2012 में जेयूएसएनएल के
साथ एग्रीमेंट हुआ था, किंतु 2014 तक इसमें कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई। इसके
बाद मुख्यमंत्री द्वारा 2015 के शुरू से ही इस पर विशेष जोर दिया गया। नतीजतन, वर्तमान में 9 पावर सब स्टेशन निर्माण और 27 ट्रांसमिशन
लाइन के संस्थापन लक्ष्य के विरूद्ध 70 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। पीजीसीएल
के सीएमडी ने कहा कि शेष काम भी इसी वित्तीय वर्ष मे पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, पीजीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक इंदुशेखर
झा, प्रधान ऊर्जा सचिव नितीन मदन कुलकर्णी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, पीजीसीएल के एक्सक्यूटिव निदेशक टीसी शर्मा, एसएन सहाय, एसके गुप्ता
भी उपस्थित थे।
No comments