अंतर कोल हॉकी प्रतियोगिता 17 अप्रैल से
रांची। कोल इंडिया
की सहायक कंपनी सीसीएल के तत्वावधान में अंतर कोल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन बरका-सयाल
क्षेत्र में किया जा रहा है। यह 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होगी। इसका उदघाटन कंपनी
के महाप्रबंधक (कार्मिक एवं आद्योगिक संबंध) उदय प्रकाश और बरका-सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा करेंगे। सीसीएल के खेल प्रबंधक आदिल हुसैन ने
बताया कि प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट
आधार पर खेली जाएगी। फाइनल मैच 21 अप्रैल की शाम 3 से खेला जाएगा। समापन समारोह के
मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र होंगे।
ग्रुप ए की टीमें
1. एनसीएल
2. बीसीसीएल
3. एमसीएल
4. एसईसीएल
ग्रुप बी की टीमें
1. सीसीएल
2. एससीसीएल
3. डब्ल्यूसीएल
4. ईसीएल
No comments