Video Of Day

Latest Post

झारखंड चैंबर ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान


रांची। झारखंड चैंबर ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इसके अंतर्गत 13 अप्रैल को सदस्‍यों ने रांची के अपर बाजार क्षेत्र में पदयात्रा की। व्‍यवसायियों से वोट अवश्य की अपील की। साथ ही, उनके प्रतिष्‍ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को भी मत देने के प्रति प्रेरित करने को कहा गया। पदयात्रा के क्रम में चेंबर द्वारा पहले मतदान, फिर जलपान, फिर दुकान का नारा दिया गया। सभी प्रतिस्ठानों मे मतदान जरूर करे पंपलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्‍यक्ष रंजीत गाड़ोदिया सहित दीपक मारू, मुकेश अग्रवाल, आनंद जालान, पवन शर्मा, डॉ महुआ माजी, ओम प्रकाश अग्रवाल, माधव लाखोटिया, सुरेश चंद्र अग्रवाल, राहुल मारू सहित अन्‍य मौजूद थे। 

No comments