Video Of Day

Latest Post

ट्रस्‍ट ने उमेश भाई को सम्‍मानित किया


रांची। एमआरएस श्री कृष्‍ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्‍ट के सदस्‍यों ने 13 अप्रैल को भिलाई से आए भागवत कथा वक्‍ता उमेश भाई जानी को सम्‍मानित किया। सदस्‍यों ने उन्‍हें माला, पगड़ी और शॉल ओढ़ाया। रांची के लालपुर चौक स्थित पटेल समाज भवन में कथा चल रहा है। इस अवसर पर चिरंजीलाल खंडेलवाल, विष्‍णु सोनी, राजू अग्रवाल, धीरज गुप्‍ता, आलोक सिंह सहित अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे।

No comments