जमानत याचिका पर हाईकोर्ट से लालू को नहीं मिली राहत
रांची। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट से राहत
नहीं मिली है। कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई को टाल दिया है।
अगली सुनवाई चार मई को होगी।
जानकारी के अनुसार, लालू के वकील ने उनके स्वास्थ्य का हवाला देकर कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इसके लिए हाईकोर्ट ने लालू यादव के स्वास्थ्य की रिपोर्ट दिल्ली एम्स और रांची के रिम्स अस्पताल से मांगी है। रिपोर्ट को देखने के बाद ही कोर्ट द्वारा कोई फैसला सुनाया जाएगा।
बता दें कि चारा घोटाला के मामले में लालू प्रसाद यादव सजा भुगत रहें हैं। इस दौरान तबीयत खराब होने के कारण पहले उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया। इसके बाद अब लालू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भेजा गया है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी मई में है जिसके चलते पूरा परिवार उनकी जमानत का इंतजार कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, लालू के वकील ने उनके स्वास्थ्य का हवाला देकर कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इसके लिए हाईकोर्ट ने लालू यादव के स्वास्थ्य की रिपोर्ट दिल्ली एम्स और रांची के रिम्स अस्पताल से मांगी है। रिपोर्ट को देखने के बाद ही कोर्ट द्वारा कोई फैसला सुनाया जाएगा।
बता दें कि चारा घोटाला के मामले में लालू प्रसाद यादव सजा भुगत रहें हैं। इस दौरान तबीयत खराब होने के कारण पहले उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया। इसके बाद अब लालू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भेजा गया है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी मई में है जिसके चलते पूरा परिवार उनकी जमानत का इंतजार कर रहा है।
No comments