Video Of Day

Latest Post

डीएवी नीरजा सहाय में मनी महात्मा हंसराज की जयंती


रांची। राजधानी के कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में 19 अप्रैल को महात्मा हंसराज की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एसके मिश्रा ने महात्‍मा हंसराज को पुष्प-सुमन अर्पित कर किया। छात्रों ने संगीत अध्यापक एच रॉय के निर्देशन में भजन प्रस्तुत किया। छात्रों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी हंसराज की जीवनी पर आधारित क्विज, भाषण और काव्य-पाठ द्वारा लाला हंसराज से महात्मा हंसराज बनने की सफर पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य ने बताया कि महात्मा हंसराज जैसे महान तपस्वी के तप का फल है कि देश और विदेश में डीएवी विद्यालय और महाविद्यालय गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों को उनके त्याग, संकल्प और संघर्षशीलता की भावना से सीख लेने की बात कहकर आज्ञाकारी, चरित्रवान, मेहनती और परोपकारी बनने को प्रेरित किया।

No comments