Video Of Day

Latest Post

जल संरक्षण पर काम करेगा मारवाड़ी महिला मंच


रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा समर्पण जल संरक्षण, नारी उत्‍थान सहित अन्‍य मामलों पर काम करेगा। संगठन की अपर बाजार में हुई आम सभा में यह निर्णय हुआ। उपस्थित सदस्‍यों ने आम सभा में आने वाले दिनों में किए जाने पर कार्यक्रमों पर चर्चा की। इसमें गो सेवा, जन सेवा, कन्‍या भ्रूण संरक्षण, पंक्षी बचाओ, कैंसर जागृति, नारी चेतना, वीमेंस डे, मदर्स डे आदि आयोजन करने पर सहमति बनी। पंक्षी बचाओ अभियान के तहत सभी सदस्‍यों और आम लोगों से अपील की गई कि वे अपने घर की छतों पर दाना और पानी रखें। मौके पर अध्‍यक्ष किरण खेतान, सचिव मीना टाईवाला, कोषाध्‍यक्ष सरिता बथवाल सहित सभी पूर्व अध्‍यक्ष और सदस्‍य मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राधा ड्रोलिया ने दी।

No comments