Video Of Day

Latest Post

आपका विश्‍वासपात्र से तौबा, लिखना होगा सादर


नई दिल्‍ली। अब आपका विश्‍वासपात्र लिखने से तौबा कीजिए। उसकी जगह सादर या भवदीय का प्रयोग कीजिए। ये दोनों शब्‍द नोटिस फार्म और रिक्‍वेस्‍ट फॉर्म में लिखना है। राज्‍यसभा के अध्‍यक्ष ने इस बाबत निर्देश दिए हैं। उप सचिव डॉ साकेत कुमार ने सरकुलर जारी किया है। इसकी सूचना सभी अधिकारी, विभाग आदि को दी है।
सरकुलर में लिखा गया है कि नोटिस फॉर्म और रिक्‍वेट फॉर्म में अब तक आपका विश्‍वासपात्र (yours faithfully) का उपयोग होता था। उसकी जगह इन फार्मो में सादर/भवदीय (yours sincerely) लिखा जाए। वर्तमान में उपलब्‍ध इन फॉर्मों में लिखे शब्‍द पर स्‍लीप साटकर उसे बदल देना है। भविष्‍य में छपने वाले फॉर्म में स्‍थाई बदलाव करना है। यह प्रावधान तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है।

No comments