मारवाड़ी मंच ने वृद्धाश्रम में दी सामग्री
रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने रांची
के बरियातू के डीएवी नंदराज स्कूल परिसर स्थित वृद्धाश्रम में कई सामग्री दी। इसमें
हॉरलिक्स, ग्लूकोज, फल आदि शामिल थे। मीडिया प्रभारी राधा ड्रोलिया ने बताया कि अध्यक्ष किरण
खेतान के नेतृत्व में यह काम हुआ।इस अवसर पर सचिव मीना टाईवाला, कोषाध्यक्ष सरिता बथवाल, रंजू मालपानी, श्वेता मित्तल, रश्मि मालपानी सहित अन्य सदस्य मौजूद
थीं।
No comments