Video Of Day

Latest Post

मिया बाय तनिष्‍क ने रांची में खोला स्‍टोर

रांची। मिया बाय तनिष्‍क ने रांची के सरकुलर रोड स्थित न्‍यूक्लियस मॉल में स्‍टोर खोला। इसका उदघाटन 14 अप्रैल को टाइटन कंपनी के रीजनल बिजनेस मैनेजर आलोक रंजन और बिजनेस एसोसिएट्स प्रदीप सोंथालिया ने किया। यह स्‍टोर 281 वर्गफीट में फैला है। रांची का पहला और पूर्वी भारत का पांचवां स्‍टोर है।
संचालकों के मुताबिक मिया बाय तनिष्‍क आधुनिक, ट्रेंडी और हल्‍की ज्‍वेलरी के लिए जाना जाता है। इसे सोने और क्‍लासिक हीरे के साथ तैयार किया जाता है। इसके उत्‍पादों में ईयररिंग्‍स, अंगूठी, ब्रेसलेट, पेंडेंट और नेकवियर है। इसकी कीमत 3,999 रुपये से शुरू होती है। उदघाटन ऑफर के तहत कंपनी गहनों पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। यह 20 अप्रैल तक दी जाएगी। जाएगी। श्री रंजन ने कहा कि हम गहने खरीदने का विश्‍वस्‍तरीय और अनूठा अनुभव प्रदान करने का प्रयास करेंगे। स्‍टोर में बेहतरीन रिटेल एंड कस्‍टमर एक्‍सपीरिएंस देंगे। इस अवसर पर कृष्‍णानंद पटवारी, दीपक केडिया सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments