Video Of Day

Latest Post

भागवत गीता में कृष्‍ण कर्म करना सीखाते हैं


रांची। राजधानी के लालपुर चौक स्थित पटेल समाज भवन में चल रहा श्रीमद् भागवत कथा शनिवार को संपन्‍न हो गया। छत्तीसगढ़ भिलाई से पधारे वक्‍ता उमेश भाई जानी ने कहा कि भागवत गीता में प्रभु कृष्ण हमें कर्म करने की ओर प्रेरित करते हैं। कर्म कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। छोटे तो हमारे विचार होते हैं। राजसूर्य यज्ञ में कृष्ण झूठी पातल उठाते हैं। हमें यही संदेश देते है कि मेहनत और ईमानदारी से किया कोई काम छोटा नहीं होता। उदाहरण देते बताया कि बच्चा दौड़ता हुए कहता कि मां कचरा वाला आ गया, पर मां कहती है कि कचरा वाले तो हम है वो तो सफाई वाला है। उमेश भाई ने व्यासपीठ से रांचीवासियों को इतना प्रेम, आदर और सन्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया। पटेल समाज के पदधारी तुलसी पटेल, छगन पटेल, रामजी पटेल, रमेश पटेल और जवाहर पटेल ने समाज और रांची के नागरिकों की ओर से उमेश भाई जानी का सन्मान किया। यज्ञ और भंडारे का प्रसाद भक्तजनों ने ग्रहण किया।

No comments