स्थापना दिवस पर एनएसयूआई ने खाद्य सामग्री बांटी
रांची। छात्र संगठन एनएसयूआई के
स्थापना दिवस पर नौ अप्रैल को रांची के चेशायर होम में अनाथ, असहाय बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों के बीच खाद्य सामग्रियों
का वितरण िकया गया। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव भगत, शारिक
अहमद और तौहिद खान के नेतृत्व में यह काम हुआ। श्री अहमद ने बताया कि एनएसयूआई की
स्थापना 9 अप्रैल 1971 को हुई थी। तब से आज तक संगठन पूरे देश में छात्रों, युवाओं
और समाज की हर समस्याओं पर मुखर होकर आंदोलन करता आया है। इसी संघर्ष का परिणाम है
कि स्थापना के 47 वें वर्ष तक देश में इसकी लोकप्रियता बनी हुई है।
प्रदेश प्रवक्ता अभिनव भगत ने बताया कि
स्थापना दिवस के इस मौक पर सोमवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय छात्र अधिकार सम्मेलन ‘इंकलाब’ का
आयोजन जयपुर में हो रहा है। सम्मेलन में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष ग़ुलाम नबी
आज़ाद, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुस्मिता
देव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन
पायलट, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस
के राष्ट्रीय सचिव अविनाश पांडेय, एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता, राष्ट्रीय
अध्यक्ष फैरोज खान सहित देश भर के तमाम एनएसयूआई पदाधिकारी, कार्यकर्ता
और छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन में कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के
छात्रों एवं युवाओं की समस्याओं एवं अधिकारों पर चर्चा होगी। एनएसयूआई ने विश्व की
सबसे बड़ी ब्लड डायरेक्ट्री भी लांच की।
No comments