Video Of Day

Latest Post

नागपुरी फिल्म ‘घोघो रानी’ का मुहूर्त


रांची। नागपुरी फिल्म घोघो रानी का मुहूर्त 18 अप्रैल को रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित दुर्गा मंदिर में हुआ। अरुणिमा फिल्म क्रियेशन्स के बैनर के तले मुन्नी पंकज के निर्देशन में फिल्‍म बनेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल, साहित्यकार दिलीप तेतरवे थे। फिल्‍म के कलाकार पंकज कमलसुनीता, रक्षा, वर्षा, विक्रम, उज्‍ज्‍वल, अक्षय, हर्षिता, आदि हैं।
इस फिल्म की शूटिंग हुंडरू, जोन्हा फॉल्‍स, मैक्लुक्सीगंज इत्यादि जगहों में की जाएगी। फिल्म के लिए पांच गाने रिकार्ड किए गए हैं। कुमार सानु, साधना सरगम और अनुराधा पोडवाल ने आवाज दी है। संगीताकर दिलीप सेन हैं। मौके पर मुंबई से आई फिल्म से जुड़ी तकनीकी टीम भी मौजूद थी।

No comments