पृथ्वी के निकट से गुजरा विशाल क्षुद्रग्रह, वैज्ञानिक भी हैरान
वाशिंगटन। फुटबाल के मैदान के आकार का एक
क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड) पृथ्वी के बहुत पास से गुजर गया । इस घटनाा से
नासा के वैज्ञानिकों भी हैरान हैं क्यों उनको भी महज 21 घंटे पहले ही इसकी
जानकारी मिली थी।
स्पेस डॉट कॉम के अनुसार 2018 जीई 3 नामक यह क्षुद्रग्रह धरती से करीब दो लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरा। रविवार तड़के दो बजकर 41 मिनट पर यह एक लाख छह हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती के पास से गुजरा। एरिजोना वेधशाला में तैनात नासा वैज्ञानिकों के अनुसार, इस क्षुद्रग्रह की चौड़ाई 47 से 100 मीटर के बीच थी।
यानी यह 1908 में रूस के साइबेरिया क्षेत्र में गिरे उस एस्टेरॉयड से करीब 3.6 गुना बड़ा था, जिसने दो हजार वर्ग किलोमीटर जंगल को नष्ट कर दिया था। उस एस्टेरॉयड से हिरोशिमा में गिराए गए परमाणु बम से 185 गुना ज्यादा ऊर्जा पैदा हुई थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि 2018 जीई 3 धरती से टकराता, तो इससे क्षेत्रीय स्तर पर ही नुकसान होता लेकिन इसके कण पूरे वातावरण में फैल जाते।
स्पेस डॉट कॉम के अनुसार 2018 जीई 3 नामक यह क्षुद्रग्रह धरती से करीब दो लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरा। रविवार तड़के दो बजकर 41 मिनट पर यह एक लाख छह हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती के पास से गुजरा। एरिजोना वेधशाला में तैनात नासा वैज्ञानिकों के अनुसार, इस क्षुद्रग्रह की चौड़ाई 47 से 100 मीटर के बीच थी।
यानी यह 1908 में रूस के साइबेरिया क्षेत्र में गिरे उस एस्टेरॉयड से करीब 3.6 गुना बड़ा था, जिसने दो हजार वर्ग किलोमीटर जंगल को नष्ट कर दिया था। उस एस्टेरॉयड से हिरोशिमा में गिराए गए परमाणु बम से 185 गुना ज्यादा ऊर्जा पैदा हुई थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि 2018 जीई 3 धरती से टकराता, तो इससे क्षेत्रीय स्तर पर ही नुकसान होता लेकिन इसके कण पूरे वातावरण में फैल जाते।
No comments