Video Of Day

धरती को संजो कर रखना हमारा कर्तव्‍य : चेयरमैन

रांची। कोल इंडिया चेयरमैन गोपाल सिंह ने कहा कि हम सभी का कर्तव्‍य बनता है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति कृतसंकल्पित रहें। यह धरती हमने अपने पूर्वजों से प्राप्‍त नहीं की है, बल्कि आने वाली पीढ़ी से उधार ली है। हमारा कर्तव्‍य है कि इस धरती को संजो कर रखें। हमें जल्‍द से जल्‍द अक्षय उर्जा के स्रोतो पर निर्भरता बढा़नी होगी, जिसके लिए कोल इंडिया प्रतिबद्ध है। इस दिशा में सतत प्रयासरत भी है। हमारी आने वाली पीढ़ी यानी बच्‍चे परिवर्तन के दूत हैं हमें न सिर्फ पौधे लगाने हैं, बल्कि उन्‍हें बचाना भी है। एक स्‍वच्‍छ पर्यावरण निर्माण में अपनी सहभागिता निभानी है। 

श्री सिंह 18 अप्रैल को कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के रांची स्थित मुख्यालय के विचार मंच में आयोजित गोष्‍ठी में बोल रहे थे। इसका विषय थींक अर्थ : बी द चेंज फॉर सेव अर्थ – सेव लाईफ था। इसमें श्री सिंह सहित सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र, पब्लिक स्पीकर डॉ राहुल रंजन, डीएवी गांधीनगर और डीएवी बरियातू के बच्‍चों ने भाग लिया।

निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि कि हमें पृथ्‍वी और पर्यावरण के संरक्षण पर आत्‍मचिंतन करने का मौका मिला है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जिम्‍मेदारी लेनी होगी। उन्‍होंने बच्‍चों को न सिर्फ अपने अधिकार बल्कि कर्तव्‍यों के बारे में भी सोचने का सुझाव दिया। कहा कि अगर हम अपने कर्तव्‍य का निर्वहन पूरी सत्‍यनिष्‍ठा से करेंगे तो हमें अपने अधिकार स्‍वत: मिल जायेंगे। डॉ रंजन सहित अन्‍य ने अपने विचार रखें। बच्‍चों को इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। 

No comments