दलितों के उत्थान का बेहतर काम कर रही है रघुवर सरकार
बोकारो। अनुसूचित जाति आयोग का गठन
झारखंड के दलितों को मुख्यधारा में जोड़ने का सकारात्मक पहल है। रघुवर सरकार राज्य
के दलितों के उत्थान की दिशा में बेहतर काम कर रही है। उक्त बातें ऑल इंडिया एससी, एसटी, ओबीसी
इंप्लाइ को-ऑर्डिनेशन के प्रदेश अध्यक्ष भोगीलाल पासवान ने सोमवार को कही। वह दलित
छात्रवास में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि
राज्य में दलितों की संख्या को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। रघुवर सरकार दलितों
के उत्थान के लिए कई तरह की विकास योजनाओं पर काम कर रही है।
संगठन के महासचिव
संजय कुमार ने कहा दलित समाज को अगर विकास के ओर अग्रसर होना है, तो सबसे
पहले युवाओं को शिक्षित और संगठित होकर आगे आना होगा। युवा नेता प्रेम पासवान ने
कहा कि बोकारो जिले में दलितों की स्थिति में सुधार हो रहा है। युवा
पढ़ने के साथ-साथ अपने अधिकारों के लिए राजनीति में उतर रहे हैं। दुसाध मोर्चा के
रवि पासवान ने कहा कि 21वीं सदी में दलितों को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है। यह
वर्ग पूरी तरह से देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। कार्यक्रम का
शुभारंभ सिटी कॉलेज के प्राचार्य एस शर्मा ने किया। मौके पर सरोज कुमार, अमन
कुमार, विजय कुमार,
सुशील कुमार, संजय
पासवान, कृष्णा पासवान आदि उपस्थित थे।
No comments