Video Of Day

Latest Post

पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत

जमशेदपुर। झारखंड के सरायकेला खरसावां से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार, सरायकेला खरसावां के राजनगर में बुधवार को एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।

चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं दो लोगों की अस्पताल जाते समय रास्त में मौत हो गई।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर लोगों को शांत करवाया। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

No comments