Video Of Day

Latest Post

शूटर तेजस्विनी ने देश को दिया सिल्वर


नई दिल्‍ली। कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन शूटर तेजस्विनी सावंत ने भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया। तेजस्विनी 618.9 अंक के साथ दूसरे स्थान रहीं, जबकि सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे ने रिकॉर्ड 621.0 अंक हासिल कर गोल्ड को झटक लिया। स्कॉटलैंड की सिओनेड (618.1) ने ब्रॉन्ज जीता। इसी स्पर्धा में भारत की अंजुम मौदगिल (602.2) 16वें नंबर पर रहीं।
इससे पहले भारतीय पहलवानों की शानदार शुरुआत की। गुरुवार को चार में से तीन पहलवान (सुशील कुमार, राहुल अवारे और बबीता कुमारी) ने फाइनल में जगह बना ली। उन्‍होंने देश के लिए सिल्वर मेडल पक्के कर लिये हैं। पहलवान किरण के हिस्से ब्रॉन्ज आ सकता है। भारत के खाते में अब तक 25 मेडल आ चुके हैं। वह 12 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।

No comments