Video Of Day

Latest Post

सिमडेगा: NH-143 पर निर्माणाधीन पुल से टकराई पिकअप वैन, 9 की मौत

सिमडेगा। सिमडेगा-रांची एनएच-143 पर बीती रात बारातियों से भरी एक पिकअप वैन निर्माणाधीन पुल से जा टकराई। इस हादसे में 9 बारातियों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग जख्मी है। सभी शादी के बाद कामडारा से अपने गांव बंगरु कोलियादमर गांव लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।

तेज रफ्तार में थी पिकअप वैन
घटना की वजह पिकअप वैन का तेज रफ्तार में होना है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11.30 बजे 15 बारातियों को लेकर पिकअप बंगरु कोलियादमर गांव लौट रही थी। रास्ते में एक निर्माणाधीन पुल पर पिकअप जैसे ही चढ़ी, ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया। पिकअप सीधे पुल के रेलिंग से जा टकराई और पलट गई।

एक ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम
हादसे में मौके पर ही सात बारातियों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो ने दम तोड़ दिया। हादसे में छह लोग जख्मी हैं। तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रांची रेफर कर दिया गया। मृतकों में योराम केरकेट्टा, विल्सन बाघवार, इलियास केरकेट्टा, ओस्कार बा, निलेभ बा, अनमोल इंदवार, कुलदीप होरो, उज्जवल डुगडुग और बिनोद तिर्की शामिल हैं।

दूल्हे और परिजन शादी वाले घर पर ही रुक गए
शादी के बाद दूल्हे और उसके परिजन कामडारा में रुक गए। जबकि कई बाराती रात में ही अपने गांव लौटने के विचार से पिकअप वैन से रवाना हुए। इसी बीच यह हादसा हो गया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीसी-एसपी सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज तथा जरूरी सहायता के निर्देश दिए।


No comments