Video Of Day

Latest Post

सामाजिक संगठन ने चलाया पक्षी बचाओ अभियान


रांची। सामाजिक संस्था बाल विकास मंच और भोजपुरी युवा विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में पक्षी बचाओ अभियान चलाया। इसके तहत गुरुवार को रांची के बरियातू स्थित डांस वांस अकादमी में विद्याथी और अभिभावकों को मिट्टी के सिकोरे बांटे गए। इसका उद्देश्य भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्‍यवस्‍था करना है। मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के अनिल कुमार, बाल विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, डांस वांस के शिवम मनोहरन, अजित कुमार, पुनीत कुमार सहित कई बच्चे और अभिभावक मौजूद थे।

No comments