विद्यार्थियों ने विद्यार्थी परिषद का हाथ थामा
रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यालय, रांची में रविवार को बैठक हुई। परिषद के विचार से प्रभावित होकर कई संस्थाना के विद्यार्थियों ने संगठन का हाथ थामा। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि आज समाज को एबीवीपी जो अपेक्षा है, उसे पूरा करने के लिए संगठन संघर्षशील है। आज छात्र राष्ट्रीय विचार के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। इस मौके पर मौजूद प्रदेश सहमंत्री आशुतोष ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रभक्त छात्र संगठन है। यह कॉलेज कैंपस में छात्रहित का काम करता है। मौके पर कृष्णा मिश्रा, बलराम, सौरभ बोस,शिवम कुमार सहित अन्य मौजूद थे। विद्यार्थी परिषद में डोरंडा कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, जेवियर कॉलेज, एनआईएफटी, गोस्सनर कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए।
No comments