अक्षय तृतीया पर तनिष्क ने दिए कई ऑफर
रांची। अक्षय तृतीया पर तनिष्क में ग्राहकों को कई
ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके तहत सोने के ग्रहनों की मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की
छूट दी जा रही है। हीरे की खरीद पर 25 फीसदी तक की छूट है। कंपनी के झारखंड के बिजनेस
हेड अमित सिंह, रांची के शो रूम के कृष्णानंद पटवारी, स्वरूप कुंडू और दीपक केडिया ने शुक्रवार को प्रेस
को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑफर 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तक है। ग्राहक अपने
पुराने गहनों को बदल सकते हैं। इसकी उन्हें शत प्रतिशत कीमत दी जाएगी। इसकी जगह नए
गहनें ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि तनिष्क ने सोने के गहनों का नया कलेक्शन ‘मंगलम’ लांच किया है। इसकी
शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये है। कंपनी ने शादियों के मौसम को ध्यान में रखकर दुल्हनों
के लिए हाथ से बनाए गहनों की श्रृंखला पेश की है। इसमें सोने, हीरे, कुंदन और पोलकी से बने
गहनें शामिल हैं। शादियों का मौसम आने वाला है। ऐसे में अक्षय तृतीया से बेहतर समय
कोई और नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने मैगनेट बैंगल लांच किया है। इसे
एक और दो भागों में बांटकर पहना जा सकता है। इसकी कीमत दो लाख रुपये से शुरू है। वर्तमान
में तनिष्क के रांची सहित देश के 157 शहरों में 250 बूटिक्स हैं।

No comments