Video Of Day

Latest Post

बढ़ रहे डीजल के दाम, परिवहन व्‍यापारी हैं परेशान


रांची। डीजल के दाम लगातार बढ़ते जाने से परिवहन व्‍यापारी परेशानी है। रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक की 13 अप्रैल को हुई बैठक में इसपर नियंत्रण करने की मांग की गई। सदस्‍यों ने कहा कि डीजल के दाम में बृद्धि होने के परिवहन व्यवसाय प्रभावित होता जा रहा हैलागत मूल्य बढ़ने से व्यावसायिक वाहनों के भाड़े में बढ़ोत्‍तरी होते जा रही है सका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से डीजल के दाम पर नियंत्रण करने की बात कही।

सदस्‍यों ने कहा कि व्यावसायिक वाहन चालक लाईसेंस झारखंड में नहीं बन रहे हैं राज्य में पांच मोटरयान निरीक्षक हैं, जबकि प्रत्येक जिले में मोटरयान निरीक्षक होने चाहिए। राजधानी में न तो ट्रांसपोर्ट नगर है, न ही वाहन पड़ाव की व्यवस्था। स्थानीय प्रशासन ने 15 घंटे से अधिक समयावधि के लिये व्यावसायिक वाहनों के परिचालन में रोक लगा रखी है। वाहनों को शहर के बाहर निकलने नहीं दिया जाता हैशहर में खड़े होने भी नहीं दिया जाता है। जुर्माना वसूल कर परिवहन व्यावसासियों को तंग किया जाता है।

सदस्‍यों ने कहा कि अनेक प्रकार के अग्रिम टैक्स देने वाले व्यावसायियों की तरफ ध्यान किसी का नहीं है। राज्य में परिवहन व्यवसायियों की हालत दयनीय है। एसोसिएशन ने भारी व्यावसायिक वाहनों के चालकों के लाईसेंस की व्यवस्था,  ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था,  वाहन पड़ाव की व्यवस्था, कार्य दिवस के दिनों में प्रत्येक जिलों में मोटरयान निरीक्षकों की नियुक्ति की मांग राज्य सरकार से की।

बैठक में अध्यक्ष संजय जैन, सचिव श्यामबिहारी सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील सिंह चौहान, पवन शर्मा, सुनील माथुर सहित विनय सिंह, रणजीत तिवारी, प्रभाकर सिंह, दिलबाग शर्मा, मदनलाल पारीक, नीरज ग्रोवर, मनीष चौधरी, नीरज ग्रीवर, राजकिशोर सिंह, संजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, मिनी सिंह, रवीन्द्र दुबे भी उपस्थित थे।

No comments