Video Of Day

Latest Post

पाक को दी जाने वाली असैन्य मदद बंद कर सकता है अमेरिका

वाशिंगटन। पाकिस्तान को आतंकी पनाहगाह को लेकर दी जाने वाली दो अरब डॉलर की मदद रोकने के बाद एक बार फिर अमेरिका मानव तस्करी के मुद्दे पर पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद रोक सकता है। ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पाक ने मानव तस्करी रोकने के लिए कदम नहीं उठाए तो उसे दी जाने वाली असैन्य मदद में भी कटौती कर दी जाएगी।

बढ़ सकता है तनाव
अमेरिका मानव तस्करी के मुद्दे पर पाक की असैन्य सहायता रोकता है तो दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय पाक को मानव तस्करी मामले में सबसे ज्यादा खराब काम करने वालों देशों की सूची में शामिल कर सकता है।

वहीं यह भी संभव है कि ट्रंप प्रशासन संघीय कानून के तहत इसमें पूरी या कुछ छूट दे दें। लेकिन दोनों देशों के मौजूदा रिश्तों को देखते हुए इसकी संभावना कम ही दिख रही है। व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मामले पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन सहायता कटौती से बचने के लिए पाकिस्तान को अपनी रैंकिंग में सुधार करना होगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए यह बहुत छोटी सहायता है लेकिन यदि अमेरिका ने आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक जैसे वैश्विक संगठनों से मिलने वाली मदद का भी विरोध किया तो इसका पाक को बड़ा खामियाजा भुगतना होगा।

No comments