Video Of Day

Latest Post

एससी-एसटी बहुल गांवों में जाएगी केन्द्र सरकार: रविशंकर

पटना। केन्द्र सरकार 21 हजार उन गांवों में जाएगी जहां एससी-एसटी के लोग रहते हैं। वहां की कमियों को दूर करेगी। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन गावों की समस्याओं का अध्ययन होगा और उन्हें दूर किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री गुरुवार को गर्दनीबाग में एक दिवसीय उपवास के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस देश में अब कोई मोर्चा नहीं चल सकता। तीसरा-चौथी मोर्चा की कहानियों से जनता ऊब चुकी है। देश ऐसे स्वार्थी मोर्चा से बहुत आगे निकल चुका है।

केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस को जनसमस्याओं से कोई मतलब नहीं रह गया है। उसने नरेन्द्र मोदी को कभी प्रधानमंत्री नहीं माना। संसद का महत्वपूर्ण बजट सत्र कांग्रेसी हंगामे की भेंट चढ़ गया। भाजपा 2014 में अकेले अपने बूते बहुमत में आई लेकिन सुख-दुख में साथ रहने वाले घटक दलों को साथ लेकर चल रही है। कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में लूट मची थी। जहां मनरेगा में ज्यादा काम नहीं थे, वहीं कांग्रेसराज में सबसे अधिक पैसा जाता था। डिजिटल इंडिया से सबसे अधिक परेशानी बिचौलियों और कमीशन एजेंटों को हो रही है। ऐसे लोग कांग्रेस और वो भी एक परिवार के राज में पनपे।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एनडीए सरकार में दिए गए लोन में एक भी एनपीए नहीं हुआ। जो भी एनपीए हुआ है वह पूर्व की यूपीए सरकार की देन है। इंदिरा गांधी ने तो गरीबों के लिए बैंक का रास्ता बंद कर दिया था। गरीबों का खाता तो नरेन्द्र मोदी की सरकार में खुला। आम आदमी भी आज सहजता से बैंक जा सकता है। नरेन्द्र मोदी का सम्मान तो मुस्लिम राष्ट्र भी कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गौरखपुर और त्रिपुरा में कांग्रेस की जमानत जब्त हो गयी, पर पार्टी जीत जैसा जश्न मना रही है।

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विपक्ष को लगता है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ऐसे ही काम करती रही तो उनकी राजनीतिक दुकान बंद हो जाएगी। इसीलिए केन्द्र सरकार और नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने के लिए देश का माहौल खराब किया जा रहा है। गरीब का बेटा नरेन्द्र मोदी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करता है, इसीलिए कांग्रेस-राजद को एक गरीब के बेटे का काम देखा नहीं जा रहा।

धरना में सांसद आर.के. सिन्हा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, सूरजनंदन कुशवाहा, संजीव चौरसिया, अरुण सिन्हा, नितिन नवीन, सीताराम पांडेय, अजय मिश्रा, राजेश चंद्रवंशी, पुरुषोत्तम कुमार, राकेश सिंह, पंकज सिंह, सनोज यादव शामिल हुए।

No comments