बंद समर्थकों ने कई जगह सड़क किया जाम
पलामू। जिले के लेस्लीगंज बौसोरा में आरक्षण हटाने को लेकर
सामान्य कोटि के आहूत बंद को सफल बनाने युवा सड़क पर उतरे। उन्होंने पांकी मुख्य
पथ को किया जाम।
इसकी वजह से कई वाहन जाम में फंसे रहे। दुकान भी
लोगों ने बंद करा दिया।
उधर, जेनरल और ओबीसी के लोग हुसैनाबाद में सड़क पर उतरे। उन्होंने दुकानें बंद करने का आग्रह करते किया। हुसैनाबाद के डुमरहथा में बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया। उन्होंने दंगवार ओपी प्रभारी बिनय कुमार सिंह ने समझा बुझाकर हटाया।
उधर, जेनरल और ओबीसी के लोग हुसैनाबाद में सड़क पर उतरे। उन्होंने दुकानें बंद करने का आग्रह करते किया। हुसैनाबाद के डुमरहथा में बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया। उन्होंने दंगवार ओपी प्रभारी बिनय कुमार सिंह ने समझा बुझाकर हटाया।
गढ़वा में बंद कराने निकले युवाओं ने
एनएच पचहत्तर को जाम कर दिया। कई वाहन जाम में रुके। दुकान भी लोगों ने बंद कराया। किसी आपात स्थिति
से निबटने के लिए डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन सड़कों पर मौजूद रही।
No comments